Thursday , December 26 2024

RR GROUP : जुबिलिएंट फूडवर्क्स में 32 छात्रों का चयन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बक्शी का तालाब में स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स शिक्षा के साथ ही युवाओं को रोजगार दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में जुबिलिएंट फूडवर्क्स द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। जुबिलिएंट फूडवर्क्स के अमरदीप यादव (डीजीएम एचआर) और मनोज कुमार (सीनियर एक्सक्यूटिव एचआर) ने छात्रों को संबोधित किया। इस कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव में 32 छात्रों का चयन हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन, संयुक्त सचिव, निदेशक, डीन एकैडमिक, डीन प्लेसमेन्ट तथा प्लेसमेन्ट हेड ने छात्र / छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी विकास सिंह ने दी।