Thursday , December 26 2024

Lucknow University : 103वें स्थापना दिवस पर प्रकाशित होगी कॉफी टेबल बुक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय 103वें स्थापना दिवस पर अपने पूर्व छात्रों के सम्मान में एक कॉफ़ी टेबल बुक प्रकाशित करने जा रहा है। इस कॉफ़ी टेबल बुक में विश्वविद्यालय के उन पूर्व छात्रो का विवरण प्रकाशित किया जाएगा। जिन्होंने साहित्य संगीत कला विज्ञान और खेल समेत अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन किया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि कॉफ़ी टेबल बुक हमारे पूर्व छात्रों के प्रति सम्मान जताने की एक पहल है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के प्रति हमारा सम्बन्ध और अपनत्व अटूट बना रहे है और हम इस सम्बन्ध को और भी मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे पूर्व छात्रों का जुड़ाव इस विश्वविद्यालय से सतत बना रहे।

पूर्व छात्र, जो अब जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुके हैं, उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के आदर्शों और शिक्षा के मूल मूल्यों को अपनाया है। उनकी सफलता और उनकी प्रेरणा वर्तमान  छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरक मार्गदर्शन हो सकते हैं। वैसे अधिकारिक तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई की शुरुआत जुलाई 17 ,1921 से शुरू हुई पर उससे काफी पहले ही लखनऊ में उच्च शिक्षा की अलख कैनिंग कॉलेज के रूप में जगाई जा चुकी थी। भारत के उत्कृष्ट पुरस्कारों में से 2 पद्म विभूषण, 4 पद्मभूषण एवं 19 पद्मश्री पुरुस्कारों के साथ-साथ बीसी राय और शान्तिस्वरूप भट्नागर पुरुस्कार भी यहाँ के छात्रों ने प्राप्त किये हैं। डीन अकादमिक प्रो. गीतांजली मिश्रा ने बताया कि इस  कॉफ़ी टेबल बुक में संग्रहीत व्यक्तित्वों से जहाँ वर्तमान छात्रों को अपना भविष्य बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।वही दूसरी ओर उन्हें एक गर्व का एहसास भी होगा कि वे शिक्षा और ज्ञान की किस महान परम्परा के वाहक हैं।