Monday , December 9 2024

Lucknow University : विधायक डा. नीरज बोरा ने स्टूडेंट्स को वितरित किए स्मार्टफोन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी एवम बीसीए के अर्ह 668 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि नयी पीढ़ी के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह, प्रो. शीला मिश्रा और डा. आरबी सिंह ‘मून’ उपस्थित थे।