लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी यानी एबीसी आईडी बनेगी। छात्र यह आईडी नैड यानी नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी की वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं। सत्र 2023-24 के पहले से अध्ययनरत छात्र अपनी एबीसी आईडी की सूचना सत्र 2023-34 के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में दर्ज करेंगे। इसी तरह सत्र 2023-24 में नवप्रवेशी छात्रों को भी सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में इस आईडी की सूचना भरनी होगी। बिना इसकी सूचना भरे परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किये जाएंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal