Friday , December 27 2024

AKTU : दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू, जारी हुई विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉप टेन छात्रों की लिस्ट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में संबद्ध संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले छात्रों की लिस्ट जारी की गयी है। जारी की गयी सूची में एक बराबर ईयरली ग्रेड प्वॉइंट एवरेज यानी वाईजीपीए पाने वाले छात्रों में से अंतिम वर्ष ज्यादा वाईजीपीए पाने वालों को मेरिट लिस्ट में उपर रखा गया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में यह प्रक्रिया की जा रही है।