छठ के पहले दुरुस्त हो संझिया घाट की व्यवस्थायें : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। छठ पूजा के दृष्टिगत शनिवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने पक्का पुल के निकट स्थित संझिया घाट का निरीक्षण किया। मौके पर विभागीय अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक व्यवस्थाएं छठ पूजा के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाट की साफ-सफाई शुरू कर दें, प्रकाश, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी होम वर्क पहले ही कर लिया जाये।
निरीक्षण के दौरान भोजपुरी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, महामंत्री एमके सिंह के साथ ही समिति के संजय सिंह, अमन राय, रामनरेश, शुभम, संदीप, हरेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। संझिया घाट पर पूर्व में विधायक निधि से विकास कार्य कराने के लिए समिति के सदस्यों ने डा. नीरज बोरा का आभार जताया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के जोनल अधिकारी, अभियंत्रण, उद्यान और पुलिस से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।