Friday , December 6 2024

AKTU : 25 नवंबर तक नाम और पता कर सकते हैं अपडेट स्टूडेंट्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 के अंतिम वर्ष पास आउट छात्रों को पिछले सालों की तरह इस वर्ष भी डिग्री स्पीड पोस्ट के जरिये उनके पते पर भेजी जाएगी। लेकिन पिछले सालों में कई छात्रों की डिग्रियां गलत नाम और पते की वजह से विश्वविद्यालय वापस आ गयी थीं। इस समस्या समाधान के लिए विश्वविद्यालय ने पहल की है। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में छात्र-छात्राएं और संस्थान को अपनी ईआरपी लॉगइन से सूचनाएं अपडेट कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने स्टूडेंट लॉगइन पर माई प्रोफाइल में जाकर एड्रेस टैब पर क्लिक कर अपना पता और संस्थान अपने ईआरपी लॉगइन में स्टूडेंट डाटा बैंक में जाकर हिंदी नाम को 25 नवंबर तक अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र के अंग्रेजी नाम और पिता के नाम में संशोधन के लिए संबंधित संस्था नामांकन विभाग से सम्पर्क कर सकती है।