Thursday , December 26 2024

IIT Kanpur : एनसीसी कैडेटों ने यूनिटी रन में लगाई दौड़

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) ने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए यूनिटी रन का आयोजन किया। जिन्हें “भारत के लौह पुरुष” के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने कई रियासतों को मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एनसीसी जीपी मुख्यालय कानपुर के 2 यूपी सीटीआर, आईआईटी कानपुर बटालियन के तत्वावधान में आईआईटी में यूनिटी रन का आयोजन किया गया।

आईआईटी कानपुर के करीब 600 स्नातक छात्रों ने दौड़ में भाग लिया। जिसे प्रोफेसर समीर खांडेकर (डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स, आईआईटी कानपुर) ने 2 यूपी सीटीआर एनसीसी, आईआईटी कानपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शिशिर श्रीवास्तव के साथ हरी झंडी दिखाई। प्रोफेसर समीर खांडेकर ने कहा, “आईआईटी कानपुर के छात्रों द्वारा आयोजित दौड़ हमारे साथी नागरिकों के बीच शांति और सद्भाव की गहरी भावना का प्रतीक है। इसने हमारे समाज की बेहतरी और हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए एकता और सामूहिक प्रयासों के महत्व की एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य किया।” कार्यक्रम के दौरान खेल एवं शारीरिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष इंद्र शेखर सेन भी उपस्थित थे।