Monday , December 9 2024

AKTU : इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट के लिए ऑब्जर्वर की तैनाती

  

– प्रतियोगिता का जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर तो स्टेट लेवल 1 और 2 दिसंबर को होगा आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहली बार डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2023-24 कराने जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश के दो तकनीकी विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्र भी हिस्सा लेंगे। गोरखपुर जोन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को जोनल सेंटर बनाया गया है। डॉ. अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2023-24 का आयोजन जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर और स्टेट लेवल पर 1 और 2 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता के बेहतर संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने हर जोन पर आब्जर्वर की नियुक्ति की है। फेस्ट के लिए प्रदेश में आठ जोनल सेंटर बनाये गये हैं। इसमें आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनउ, मेरठ, प्रयागराज में जोनल सेंटर बनाया गया है। फेस्ट में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबाल खेल की प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी। 

आगरा जोन में बतौर आब्जर्वर डीन डीएसडब्ल्यू प्रो. ओपी सिंह होंगे। वहीं, बरेली जोन के लिए सहायक कुलसचिव शांतनु पाठक, गौतमबुद्धनगर के लिए सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह, गाजियाबाद के लिए डॉ. कुमार संभव, गोरखपुर के लिए एसो. डीन डॉ. एसएन मिश्रा, लखनऊ जोन के लिए एसो. डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, मेरठ के लिए उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी, प्रयागराज के लिए सहायक कुलसचिव डॉ. आयुष श्रीवास्तव और लखनऊ सेंटर के लिए एसो. डीन डीएसडब्ल्यू डॉ. मनोज कुमार को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।