Monday , December 9 2024

इन रूटों पर चलेंगी आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आगमन तथा भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी के लिए रेलवे ने सरहिंद जं.–सहरसा जं.–अम्बाला कैंट के बीच आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियाँ को चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान 04526/04525 सरहिंद जं॰–सहरसा जं॰–अम्बाला कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 08फेरे लगाएगी।

04526 सरहिंद जं॰–सहरसा जं॰ आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 08, 11, 14, एवं 17 नवम्बर को सरहिंद जं से पूर्वाहन 11.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 04 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04525 सहरसा जं॰–अम्बाला कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 09, 12, 15, एवं 18 नवम्बर को सहरसा जं. से साँय 07 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर जं., सीवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।

04528/04527 सरहिंद जं॰–सहरसा जं॰–अम्बाला कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08फेरे)

04528 सरहिंद जं॰–सहरसा जं॰ आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 09, 13, 16, एवं 19 नवम्बर को सरहिंद जं से पूर्वाहन 11.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 04:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04527 सहरसा जं॰–अम्बाला कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10, 14, 17, एवं 20 नवम्बर को सहरसा जं. से साँय 07 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर जं., सीवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।

मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी

03435/03436 मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल- मालदा टाउन स्पेशल रेलगाड़ी (04फेरे)

03435 मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 20 और 27 नवम्बर को मालदा टाउन से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 21 और 28 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से साँय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेंगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में न्यू फरक्का, बड़हरवा जं॰, साहिबगंज जं॰, पीरपैंती, काहलगाँव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जं॰, अभयपुर, किउल जं॰, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जं॰, आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं॰, प्रयागराज जं. तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।