Sunday , February 23 2025

रन फॉर यूनिटी में एकेटीयू के छात्रों ने भी लिया हिस्सा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी शिक्षकों संग प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर के फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के करीब 80 छात्र शिक्षकों संग इस दौड़ में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ दौड़कर एकता का संदेश दिया। इस दौरान डॉ. जयबीर सिंह, विकास कुमार चौधरी, डॉ. नीलकण्ड मणि पुजारी, शेफाली सिंह, आरजू गुप्ता भी मौजूद रहे। समन्वय सहायक कुलसचिव डॉ. आयुष श्रीवास्तव ने किया।