Monday , December 9 2024

PNB : सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज, एक लाख कर्मियों ने लिया भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प

नई दिल्ली (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। पंजाब नैशनल बैंक के देशभर के सभी कार्यालयों में 01 लाख से अधिक कार्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान सत्यनिष्ठा की शपथ ली। यह आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार था और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के हिस्से के रूप में इस वर्ष की थीम “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” के साथ आयोजित किया गया था।  

एम परमशिवम (कार्यपालक निदेशक) और राघवेंद्र कुमार (सीवीओ) ने बिभु प्रसाद महापात्रा (कार्यपालक निदेशक), मुख्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों और बैंक के अन्य स्टाफ की मौजूदगी में पीएनबी के द्वारका, नई दिल्ली स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाने के साथ इसकी शुरुआत की। स्टाफ ने नैतिक व्यवसाय की प्रथाओं के पालन की संस्कृति को बनाए रखने और सत्यनिष्ठा के साथ ग्राहकों की सेवा करने का संकल्प लिया।

भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में कर्मचारियों में जागरुकता का संचार करते हुए पीएनबी ईडी एम परमशिवम ने कहा, “सतर्कता जागरुकता सप्ताह प्रत्येक वर्ष उच्च सत्यनिष्ठा, साहस और लौह दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाने वाले व्यक्ति सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव के साथ मनाया जाता है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी कोई गलत काम हो तो उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए, क्योंकि कोई भी धोखाधड़ी – छोटी हो या बड़ी – फिर भी धोखाधड़ी ही होती है। यह सप्ताह एक सशक्त अनुस्मारक है कि सतर्कता हमारी जीवनशैली होनी चाहिए और यह केवल एक सप्ताह या केवल सतर्कता विभाग तक सीमित नहीं होनी चाहिए। सरकार भी भ्रष्टाचार के पूर्ण उन्मूलन पर जोर दे रही है क्योंकि जब ऐसा होता है, तो इसका देश के पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव पड़ता है।” 

विभू प्रसाद महापात्रा (ईडी पीएनबी) ने भी किसी भी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारी दैनिक दिनचर्या में सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। पीएनबी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान, पीएनबी के कॉर्पोरेट कार्यालय (नई दिल्ली) में वॉकथॉन जैसी कई गतिविधियों और आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक ने अपने स्टाफ व परिवार के सदस्यों के लिए इन-हाउस प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, जिंगल राइटिंग व बच्चों के ड्राइंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया। सतर्कता जागरुकता सप्ताह 5 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा।