Monday , December 9 2024

उत्तराखंड के सीएम से मिले पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारी, की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ पहुंचे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पर्वतीय समाज ने जोरदार स्वागत किया। वहीं पर्वतीय महापरिषद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर लखनऊ से देहरादून तक वंदेभारत ट्रेन चलाये जाने की मांग की है। महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंपते हुए कहाकि लखनऊ में बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग रहते हैं। ऐसे में लखनऊ से देहरादून तक वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने के लिए रेल मंत्रालय को संस्तुति प्रदान करने की आवश्यकता है।