Sunday , December 8 2024

Lucknow University : जल शुद्धिकरण पर शोध के लिए मिला अनुदान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की डॉ. प्रतिभा बंसल और डॉ. सीमा मिश्रा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (सीएसटी), यूपी, लखनऊ से 15.36 लाख का शोध अनुदान प्राप्त हुआ है। परियोजना का शीर्षक औद्योगिक अपशिष्ट जल शोधन के लिए सक्रिय कार्बन के साथ मिश्रित धातु नैनोकणों का निर्माण और उपयोग है। इस परियोजना में, वे जल शुद्धिकरण के लिए सक्रिय कार्बन के साथ मिश्रित नवीन धातु नैनोकणों के निर्माण पर काम करेंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न उद्योगों से लिए गए अपशिष्ट जल के नमूनों के शुद्धिकरण के लिए फैब्रिकेटेड नैनोकणों और सूर्य के प्रकाश का उपयोग किया जाएगा। इससे उद्योगों को विभिन्न जल निकायों में छोड़ने से पहले औद्योगिक अपशिष्ट जल का उपचार करने में मदद मिलेगी। हाल ही में डॉ. प्रतिभा बंसल और डॉ. सीमा मिश्रा को स्टेट यूनिवर्सिटी रिसर्च एक्सीलेंस (एसयूआरई) योजना के तहत साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसईआरबी) से 30 लाख रुपये का शोध अनुदान भी मिला।