Saturday , November 23 2024

PNB : वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में 327.14 फीसदी बढ़कर शुद्ध लाभ पहुंचा 1756 करोड़

लखनऊ (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे)। पंजाब नैशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहली छमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान किया है। चालू वित वर्ष की दूसरी तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 327.14 फीसदी की बढ़त दर्ज कर शुद्ध लाभ 1756 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। इसी अवधि में बैंक का परिचालन लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.67 फीसदी बढ़कर 6216 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय वर्ष दर वर्ष आधार पर 20 फीसदी बढ़ कर वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 9923 करोड़ रुपये हो गयी है। 

सितंबर 2023 को पीएनबी के सकल एनपीए (डीएनपीए) में वर्ष दर वर्ष आधार पर सुधार होकर यह 6.96 फीसदी रह गया है जोकि बीते साल सितंबर में 10.48 फीसदी था। शुद्ध एनपीए सितंबर 2023 में सुधर कर 1.47 फीसदी पर आ गया है।

सितंबर 2023 में बैंक का वैश्विक व्यवसाय वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.26 फीसदी बढ़कर 2251631 करोड़ रुपये हो गया है जोकि बीते साल इसी अवधि में 2023713 करोड़ रुपये था। वैश्विक जमाराशियां सितंबर 23 में 9.75 फीसदी वर्ष दर वर्ष आधार पर बढ़कर 1309910 करोड़ रुपये हो गईं। जबकि वैश्विक अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 13.43 फीसदी बढ़कर 941721 करोड़ रुपये रहा है। 

बचत खाते में जमा राशियां सितंबर 23 में बढ़कर 471238 करोड़ रुपये हो गयी जोकि सितंबर 22 में 451707 करोड़ रुपये थी। आवास ऋण वर्ष दर वर्ष आधार पर 13.7 फीसदी बढ़कर 87430 करोड़ रुपये जबकि वाहन ऋण 28.3 फीसदी बढ़कर 18010 करोड़ रुपये हो गया है। वैयक्तिक ऋणों में वर्ष दर वर्ष आझार पर 39 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 19868 करोड़ रुपये हो गया है। कृषि क्षेत्र को अग्रिम में 4.49 फीसदी व एमएसएमई क्षेत्र को अग्रिमों में 6.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है।