Friday , December 6 2024

34वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में काशी नगर का दबदबा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान कुशल निर्देशन में संपन्न हो रहे बाबू केडी सिंह स्टेडियम में क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के तीसरे दिन गुरुवार को विभिन्न कूद, फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गुरुवार को संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के विजयी खिलाड़ी भैया बहनों को क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, सुनील, राजेन्द्र बाबू, दिनेश सिंह आदि विद्या भारती के पदाधिकारियों के द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

तीसरे दिन सम्पन्न हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाला फेंक 500 ग्राम anjali गोरख नगरी नगरी प्रथम, दिव्या अवध नगरी द्वितीय, आरुषि काशी ग्रामीण तृतीय रहीं। त्रिकूद किशोर वर्ग में लक्ष्मी प्रसाद कानपुर नगरी प्रथम, आशुतोष गोरख नगरी द्वितीय, आलोक यादव अवध नगरी तीसरे स्थान पर सफल रहे। 50 मीटर दौड़ शिशु वर्ग आशीष कुमार गोरख नगरी पहले, भालचंद्र काशी ग्रामीण दूसरे तथा आकाश यादव तीसरे स्थान पर रहे।

वही 50 मीटर बालिका शिशु वर्ग में पायल पटेल गोरख ग्रामीण प्रथम, अंशु पटेल कानपुर नगरी द्वितीय, अन्वी दीक्षित अवध नगरी तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ बालक बाल वर्ग में पीयूष गोरख नगरी प्रथम, शिवचरण काशी ग्रामीण द्वितीय, अभिषेक यादव तृतीय रहे। 200 मीटर बालिका बाल वर्ग में नैनी राजपूत कानपुर नगरी प्रथम, तान्या साहू अवध नगरी द्वितीय, आस्था पांडेय काशी ग्रामीण तृतीय रहीं। 80 मीटर बाधा दौड़ बालक में रितेश पटेल काशी नगर प्रथम, मुकेश चौहान गोरख नगरी द्वितीय तथा रितेश गोरख ग्रामीण तृतीय स्थान प्राप्त किया। 80 मीटर बाधा दौड़ बालिका वर्ग सुभी द्विवेदी काशी नगर प्रथम, यशस्वी सिंह अवध नगरी द्वितीय, आशिका राजपूत कानपुर नगरी तृतीय रहीं। 200 मीटर शिशु वर्ग बालक दौड़ भैया प्रताप अवध ग्रामीण प्रथम, शिवांशु मिश्रा काशी ग्रामीण द्वितीय तथा आकाश यादव काशी नगरी तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ तरुण बालक वर्ग अनिकेत कानपुर नगर प्रथम, मुकेश प्रताप काशी नगर द्वितीय तथा अमित कुमार अवध नगरी तृतीय स्थान पर सफल हुए। 

200 मीटर किशोर वर्ग बालिका तृप्ति मिश्रा गोरख नगरी प्रथम, काजल कानपुर नगर द्वितीय तथा वंशिका पाल अवध तृतीय रही। 200मी किशोर वर्ग दौड़ बालक वर्ग में आकाश तिवारी कानपुर नगर प्रथम, आनंद कुमार कानपुर ग्रामीण द्वितीय तथा अमन कुशवाहा काशी नगर तृतीय रहे। त्रिकूद तरुण वर्ग बालिका में बहन सेजल अवध नगरी प्रथम, सुरभि काशी ग्रामीण द्वितीय तथा नैना कानपुर नगर तृतीय रही। त्रिकूद किशोर वर्ग बालिका काजल कानपुर नगर प्रथम, लक्ष्मी वर्मा काशी नगर द्वितीय तथा प्रतीक्षा अवध नगरी तृतीय स्थान पर रही 100 मीटर बाधा दौड़ तरुण वर्ग बालिका में खुशी कानपुर नगर प्रथम, जागृति गोरक्ष नगर द्वितीय एवं साक्षी पाण्डेय अवध प्रांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रांतों के परिणामों में कुल 267 पदक प्राप्त कर काशी नगर प्रथम, 186 पदक प्राप्त कर कानपुर नगर द्वितीय तथा 170 पदक प्राप्त कर अवध नगरी तृतीय स्थान पर चल रहे हैं।