Friday , December 6 2024

मिली शिक्षण सामग्री तो खिल उठे बच्चों के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निरालानगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन लखनऊ महानगर युवा इकाई, यशोराज ट्रस्ट के संयुक्त  तत्वावधान में स्माइल चाइल्ड प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें माया आनंद, युवा अध्यक्ष अनुराग साहू ने बच्चों को कॉपी सेट के साथ स्टेशनरी का वितरण किया। माया आनंद ने बताया कि स्माइल चाइल्ड प्रोग्राम का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पाठन सामग्री, कॉपी, स्टेशनरी, स्कूल बैग, पानी की बोतल का वितरण करना है।

युवा अध्यक्ष अनुराग साहू ने बताया कि आईवीएफ युवा इकाई लखनऊ शहर में प्राथमिक विद्यालय में बेसिक सुविधाओ को सरकार तथा एनजीओ के माध्यम से मुहैया कराना का काम कर रहा है। कार्यक्रम में पूजा गुप्ता, नेन्शी, अध्यापकगण रेखा पाण्डेय, पूजा सिंह, रुचि सिंह, कुसुम मिश्रा उपस्थित रहे।