Thursday , November 14 2024

प्रेम मंदिर की तर्ज पर बने दुर्गा पूजा पंडाल में उमड़ी भीड़, डिप्टी सीएम ने किया उद्रघाटन

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि रविवार को शुरू हो गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्सव संस्था द्वारा भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। सेक्टर – “एफ” जानकीपुरम में स्थित दुर्गा पूजा पार्क में प्रेम मंदिर वृंदावन की तर्ज पर बने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का रविवार को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उद्रघाटन किया। उन्होंने पंडाल बनाने वाले कारीगरों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान बतौर विशिष्ठ अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान, डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक, समाजसेविका बिंदू बोरा, पार्षद निशा तिवारी व राजकुमारी मौर्या सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। उत्सव संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि माँ दुर्गा की पूजा अर्चना 19 अक्टूबर को शुरू होगी।

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बीएम मिश्र, महामंत्री राकेश पांडेय, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, दुर्गा पूजा संयोजक सौरव बंदोपाध्याय, डॉ. गिरीश गुप्ता, डॉ. एके शुक्ल, अरविंद त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

शुभारंभ होते ही उमड़ी भीड़, बनाई रील, खींची सेल्फी

न सिर्फ पूजा पंडाल का आकार वृंदावन के प्रेम मंदिर जैसा है बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाती झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी है। पंडाल का उद्रघाटन होते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में इस कदर उत्साह था कि हर कोई पंडाल की भव्यता व वहां के हर दृश्य को मोबाईल में कैद करता दिखा।