Friday , December 27 2024

लखनऊ विश्वविद्यालय : चौथी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय विजयी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को सेमी-फ़ाइनल, फ़ाइनल और समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 35 टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर के 2 चरणों में कठोर मूल्यांकन के बाद, क्वार्टर-फ़ाइनल के लिए 8 टीमों का चयन किया गया। इसके बाद 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ये टीमें एनएलयू (सोनीपत), गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू थीं। अंत में फाइनल राउंड का मुकाबला कलिंगा यूनिवर्सिटी और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की टीमों के बीच हुआ। प्रतियोगिता में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की टीम विजयी रही।

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की विजेता टीम की सदस्य नियति पांडे, मान्या अरोड़ा और माधवी तिवारी थीं। कलिंगा यूनिवर्सिटी की उपविजेता टीम की सदस्य कोमल पांडे, मिताली ठाकुर और प्रेरणा बोरकर थीं। सर्वश्रेष्ठ वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के निखिल गोयल रहे। बेस्ट रिसर्चर अचल नितेंद्र (वीएम सालगांवकर कॉलेज ऑफ लॉ, गोवा) रहे। बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार शासकीय न्यू लॉ कॉलेज, इंदौर की टीम को दिया गया, जिसमें नियति रविकर, मोहित चौहान, वंश चौहान शामिल थे।

अंतिम दौर का निर्णय न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान (उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ पीठ), सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा (अध्यक्ष, उप्र रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण) और प्रो. प्रीति मिश्रा (डीन, विधि संकाय, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ) द्वारा किया गया। 

समापन समारोह में डा. राधेश्याम प्रसाद (शिक्षक समन्यवक, लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन) ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने उद्घोषणा की कि कानून के छात्र जीवन भर सदैव विद्यार्थी ही रहते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि कानून समाज की बदलती जरूरतों के अनुरूप ढल जाता है। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा ने अपनी कुशाग्र बुद्धि से विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि कानून का पेशा काफी हद तक छात्र जीवन से ही मानदंडों के पालन पर निर्भर करता है। मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं छात्र के ज्ञान के अलावा आत्मविश्वास और तत्परता की भी परीक्षा लेती हैं। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. प्रीति मिश्रा ने छात्रों से वंचितों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील रहने का आग्रह किया, क्योंकि कानून का पेशा जरूरतमंदों की मदद करना है। अंत में प्रो. डॉ. बंशीधर सिंह (प्रमुख और डीन, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय) ने अतिथियों का अभार प्रकट किया। धन्यवाद ज्ञापन हेमंत पांडे (छात्र संयोजक, लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन) ने दिया।