Friday , December 27 2024

राष्ट्रीय डाक सप्ताह : ग्राहक संगोष्ठी में डाक राजस्व से संबंधित सेवाओं की दी जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाक सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को जीपीओ में सुशील कुमार तिवारी (चीफ पोस्ट मास्टर लखनऊ जीपीओ) की अध्यक्षता में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसके सापेक्ष लखनऊ जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थान / प्रतिष्ठान, विभागों, वेयरहाउसों आदि के ग्राहक सम्मिलित हुये। उक्त संगोष्ठी में चीफ पोस्टमास्टर के द्वारा डाक विभाग की डाक राजस्व से संबंधित सेवाओं जैसे स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, डाक निर्यात केन्द्र, सेल्फ बुकिंग कियोस्क, मीडिया पोस्ट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही ग्राहकों से सुझाव/समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं सम्मिलित सभी ग्राहकों का धन्यवाद किया गया। उक्त संगोष्ठी में डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर, इंचार्ज बीएनपीएल, एएसआरएम (स्पीड पोस्ट) परिवाद निरीक्षिका, सहायक पोस्टमास्टर (प्रशासन एवं बीडी शाखा), जन संपर्क निरीक्षक, विपणन कार्यकारी लखनऊ जीपीओ आदि उपस्थित रहे।