Thursday , September 19 2024

भाषा विश्वविद्यालय : प्रशिक्षण में स्टूडेंट्स को दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माइक्रोसॉफ्ट एडुनेट और भाषा विश्वविद्यालय के बीच हुए MoU के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट एडयूनेट द्वारा IBM स्किल्स बिल्ड का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। शनिवार को प्रशिक्षण का तीसरा दिन भी सफ़लतापूर्वक संपन्न हुआ। MoU समन्वयक डॉ. शान ए फातिमा (सहायक आचार्य, सीएसई) ने बताया कि इस ट्रेनिंग में भाषा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एआईएमएल, ए आई और डाटा साइंस, बीसीए और एमसीए के 350 छात्र छात्राओं तथा कुछ अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी प्रतिभागिता की। इस ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग इत्यादि नवीनतम तकनीकियों पर प्रशिक्षण दिया गया। थ्योरी के साथ साथ हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करवाई गई। छात्रों ने स्वयं के चैट बॉटस और अन्य सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन तैयार किए। IBM में उपयोग हो रहे महंगे सॉफ्टवेयरस का acess भी छात्र छात्राओं को मुफ़्त में एक वर्ष के लिए दिया गया। जिसका लाभ वो बहुत सी तकनीकी गतिविधियों में उठा सकेंगे। स्वयं को और समाज को लाभान्वित कर सकने में सक्षम होंगे। छात्रों को प्रशिक्षण के बाद IBM द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट्स भी प्राप्त हुए।

डॉ. फातिमा ने इस प्रोग्राम की सफ़लता का श्रेय भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. एनबी सिंह को देते हुए ये भी जानकारी दी कि माइक्रोसॉफ्ट एडूनेट के टेकसक्षम प्रोग्राम के साथ हमारे अभी और भी प्रोग्राम्स की योजनाएं तय हैं जो जल्द ही लागू करायी जाएंगी। जो कि छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध होने वाली हैं। जिनमे छात्रों के लिए चुनिंदा प्रशिक्षकों द्वारा ऑफलाइन कोर्सेज के अलावा उनकी ट्रेनिंग और प्लेसमेंट तक का सफ़र तय होना बाक़ी है।