Saturday , December 7 2024

AKTU में स्टार्टअप संवाद 14 अक्टूबर को, राज्यपाल होंगी शामिल

– कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी करेंगे शिरकत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में रविवार को इनोवेशन हब और आई हब गुजरात की ओर से स्टार्टअप संवाद  2.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के चयनित 55 स्टार्टअप का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल होंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री माननीय आशीष पटेल रहेंगे। कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी बहुउदेश्यीय सभागार में सुबह साढ़े दस बजे मुख्य अतिथि मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र करेंगे। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद और प्लानिंग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार रहेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे।

इसके बाद कार्यक्रम के वेलेडिक्टरी सत्र का शुभारंभ शाम चार बजे से होगा। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षामंत्री आशीष पटेल स्टार्टअप का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन होगा। इस दौरान स्टार्टअप परिक्रमा 2 -0 की लांचिंग, एमओयू, पुरस्कार वितरण और कलाम पेटेंट सेंटर की लांचिंग अतिथियों द्वारा की जाएगी। धन्यवाद कुलसचिव रीना सिंह देंगी।