Monday , November 25 2024

AKTU : वित्त समिति की बैठक में इन प्रस्तावों पर मिली मंजूरी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मंजूरी दी गयी। बैठक में आईईटी, एफओए, कैश के नॉन गेट एम टेक और पीजी छात्रों को टीचिंग असिस्टेंट फेलोशिप देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। चार नये इंजिनियरिंग कॉलेज को वेतन और गैर वेतन मद मे एक एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया। विश्वविद्यालय में क्रय के लिए केंद्रीय एवं विभागीय क्रय समिति गठित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में 2 वर्चुअल क्लासरूम बनाने समिति ने अपनी हरी झंडी दी। वहीं आईईटी में बने स्टेडियम के संचालन और कर्मचारी एवं कोच नियुक्त करने की व्यवस्था की गई। विश्वविद्यालय के एमबीए शिक्षको को समय से वेतन भुगतान के लिए बजट आवंटित किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी कर्मचरियो को पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिशित करने पर सहमति बनी। एफओए में पुरानी बस बदल कर नई बस खरीदने को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रस्तावों को वित्त अधिकारी श्री सुशील कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्त विभाग की ओर से श्रीनिवास त्रिपाठी, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. राजीव कुमार, एफओए की प्राचार्या प्रो. वंदना सहगल, एओ सुशील कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।