Tuesday , January 14 2025

पात्रता सूची में नाम न होने से नहीं बना आयुष्मान कार्ड, निराश होकर लौटे लोग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)।  बाल महिला सेवा संगठन के तत्वावधान में फैजुल्लागंज में सरकारी योजनाओं के लिए लगे नि:शुल्क मेगा कैंप में पहुंचे अधिकांश लोगों को बिना आयुष्मान कार्ड बनवाये वापस लौटना पड़ा।सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड, नि:शुल्क सिलाई मशीन, उज्जवला योजना, सहित बीस सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए मेगा कैंप में कुल 1263 लोग पहुंचे।

मेगा कैंप में आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों ने खासी रुचि दिखाई परंतु सिर्फ 70 लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बन सके। बाकी लोगों का पात्रता सूची में नाम न होने के कारण निराश लौटना पड़ा। महिलाओं ने बड़ी संख्या में उज्जवला योजना व निःशुल्क सिलाई मशीन योजना में पंजीकरण कराया। मेगा कैंप में रजनीश कुमार इम्तियाज अहमद ज्योति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।