लखनऊ (टेलिस्कोप टुडे संवाददाता)। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, ये 4 वर्ष वो वक्त होता है जब हमारी दिशा तय होती है। कौन सा कैरियर चुनना है, कौन सा आयाम तय करना है। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में आयोजित प्रोत्साहन सम्मान समारोह में उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहीं। उन्होंने मेधावियों से कहाकि खूब मेहनत करें, बेहतर इंसान बने, टीचर्स व माता पिता का सम्मान करें और सफलता हासिल करें। हमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के लिए भी कार्य करना होगा।


इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की इंस्पायर स्कीम 2023 के तहत उच्च शिक्षा हेतु चार लाखरुपये की स्कॉलरशिप के लिए चयनित 36 मेधावियों को शिव सहाय जी एप्रिशिएसन अवार्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। एमडी एचएन जायसवाल ने स्टूडेंट्स को समझाते हुए बताया कि टाइम टेबल के साथ सिस्टम को मजबूत बनाएं, आलस्य जैसे शत्रु को दूर रखें, काम के प्रति ईमानदार बने। क्योंकि मान सम्मान उसी को मिलता है जो तन मन और सजगता से काम करते हैं।
इस अवसर पर कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला (बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल), प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी (बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग), इण्टर मीडियट विज्ञान वर्ग के सभी शाखाओं के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal