Monday , December 9 2024

कहानी से बच्चों को दिया स्वयं की क्षमता को पहचानने और अवसर का सदुपयोग करने का सन्देश

 

लोक संस्कृति शोध संस्थान का आयोजन, बच्चों ने सुनी दादी-नानी की कहानी

अवसर के रूप में आते हैं भगवान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा मंगलवार को जानकीपुरम के अटल बिहारी वाजपेयी अभिनव मॉडल स्कूल में आयोजित दादी नानी की कहानी कार्यक्रम में बच्चों को नैतिक शिक्षा दी गई। स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने कहानी की शुरुआत एक गांव के मंदिर पर आये पंडित जी से की जिन्हें यह विश्वास था कि उन्हें भगवान बचायेंगे। संकट काल में भगवान ने अवसर के रूप में कई बार उपस्थित होकर पंडित जी की मदद करनी चाही किन्तु वे मदद प्राप्त नहीं कर पाये। कहानी के माध्यम से बच्चों में स्वयं की क्षमता को पहचानने और अवसर का सदुपयोग करने जैसे प्रेरणात्मक सन्देश भी दिये गये।

कार्यक्रम की शुरुआत टंग ट्विस्टर के माध्यम से हुई जिसमें बच्चों को अटपटे वाक्यों का उच्चारण अभ्यास कराया गया। कथा श्रवण के उपरान्त बच्चों ने कहानी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। लेखिका अर्चना गुप्ता ने लोक कथा चमत्कारी गधा सुनाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा चौधरी ने बच्चों के मानसिक विकास में कहानी की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए आयोजन की सराहना की। इसके पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा कथा प्रस्तोता स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव, लोक संस्कृति शोध संस्थान की संरक्षक अर्चना गुप्ता, शोध एवं प्रकाशन अधिकारी डा. एसके गोपाल, समाजसेवी मनोज केशव, युवा कवि कृष्णा सिंह का स्वागत किया। आयोजन में विद्यालय के बच्चों के साथ ही अध्यापकगण उषा त्रिपाठी, साधना रानी, रीना, सत्य कुमार, किरन दीपिका, प्रदीप गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।