Tuesday , December 3 2024

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में करेंगे प्रतिभाग, बद्री-केदार का करेंगे दर्शन-पूजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। वह शनिवार पूर्वाह्न नरेंद्रनगर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में प्रतिभाग करेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेजबान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री गणों की उपस्थिति में अंतर्राज्यीय संपर्क, बिजली, नदी जल के बंटवारे और सामान्य हितों के अन्य मामलों पर चर्चा होगी।

तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के पहले दिन शुक्रवार को देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी का भव्य स्वागत किया। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने के बाद वह सीधे सेफ हाउस के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की।

तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी, शनिवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के उपरांत रुद्रप्रयाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद रविवार प्रातः भगवान  ब्रदीविशाल के दर्शनार्थ चमोली जनपद पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचेंगे, जहां से वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।