लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज के हरनन्द सभागार में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर “अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यार्थियों को संस्थान के समस्त प्राध्यापकों ने सम्बोधित करते हुए गाँधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं विचारों से अवगत कराया। उप प्राचार्या डॉ. ऋच्चा दुबे ने दोनों महापुरुषों को याद करते हुए नमन किया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र के प्रति गाँधी जी एवं शास्त्री जी के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी तथा सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल का आभार भी व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं जया प्रजापति एवं सरिता ने किया। प्रार्थना सभा में संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने समस्त छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अहिंसा का शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय में छात्र छात्राओं के लिए गाँधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुँवर शरद यादव, गौरव अवस्थी, प्राकेश पाण्डेय एवं अच्युत दत्त शुक्ला के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।