– रोवर-रैंजर की गतिविधियां होंगी संचालित
लखनऊ(टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब रोवर और रेंजर गतिविधियां तेजी से संचालित होंगी। विश्वविद्यालय और इसके घटक एवं संबद्ध संस्थानों में रोवरिंग एवं रैंजरिंग को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय को एजुकेशन डिस्ट्रिक्ट के रूप में मान्यता दी गयी है। यूनिवर्सिटी डिस्ट्रिक्ट के प्रेसिडेंट कुलपति प्रो. जेपी पांडेय होंगे। जबकि डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर एफओए की प्राचार्या प्रो. वंदना सहगल होंगी। वहीं, डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रोवर डीएसडब्ल्यू प्रो. ओपी सिंह और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रैंजर एसोसिएट डीन पीजीएसआर प्रो. सीतालक्ष्मी के होंगी। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कुलसचिव और उपकुलसचिव होंगे। इस पहल से विश्वविद्यालय और इसके संबद्ध संस्थानों के रोवर (पुरुष स्काउट), रेंजर (महिला स्काउट) समाज सेवा में अपना योगदान दे सकेंगे। साथ ही अनुशासन के अलावा समाज की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने में रोवर रेंजर व्यक्तिगत रूप से एवं संगठित रूप से सेवाएं देंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal