लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज के जेईइ्र मेंस के तहत बीटेक, नाटा, सी यू ई टी यू जी, पीजी के एमबीए, एमसीए में प्रवेश के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में चौथे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में शुक्रवार को जेईई मेंस के तहत बीटेक में 20999 सीट आवंटित की गयी। जबकि 20898 ने फीस जमा की। वही बी आर्क में 118 सीट आवंटित हुई। सी यू ई टी यू जी में 2528 जबकि एम बी ए व एम सी ए में 1876 सीट आवंटित की गई। समन्वयक प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग जारी है।
परीक्षा पांच अक्टूबर से
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल ऐसे छात्र जिनका पहले के सत्र में परीक्षा परिणाम अपूर्ण या अभी तक घोषित नहीं हुआ है उनके लिए परीक्षा समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। यह लिखित परीक्षा पांच से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र आदि जारी किया जाएगा।