Friday , December 27 2024

AKTU : विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक और रैली निकाल किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में फार्मेसी विभाग की ओर से सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस मौके पर संकाय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधााओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फेस पेंटिंग और विविध प्रकार की रंगोली बनाकर छात्रों ने जहां अपनी कला दिखाया वहीं फार्मा से जुड़े संदेश भी दिये। इस दौरान स्लोगन, लोगो और पोस्टर आदि प्रकार की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके बाद छात्रों ने शिक्षकों के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों के साथ जागरूकता रैली निकाली। साथ ही जगह-जगह नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. आकाश वेद ने कहा कि जब हम हेल्थ केयर सेक्टर की बात करते हैं तो इस क्षेत्र में वह सभी लोग सम्मिलित होते हैं जो किसी न किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य के लिए कार्य करते हैं। उसी तरह से फार्मासिस्ट भी है जो हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं। अगर भारत की बात की जाए तो पूरे देश में कुल रजिस्टर फार्मेसी 5,59,408 के आस- पास है। आपके घर के नुक्कड़, चौराहे पर एक न एक फार्मेसी जरूर होगी जिस पर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर पूरा यकीन करते हैं। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि आप डॉक्टर को नहीं दिखा पाते हैं लेकिन अपने पास के फार्मेसी से एक बेसिक ट्रीटमेंट की दवा जरूर ले आते हैं ताकि उस एक समय के लिए तो आपको आराम मिल जाए। छात्र-छात्राओ ने रैली निकाल कर समाज मे स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा. जयवीर सिंह, नीलकण्ठ मनी पुजारी, डा. विकास कुमार चौधरी, प्रिया आर्या, अंजली सिंह  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।