Tuesday , September 17 2024

छात्राओं को उद्यमिता एवं रोजगार के प्रति किया प्रेरित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में वाणिज्य विभाग एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल्फ के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता एवं रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. क्रांति सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर किया। बतौर मुख्य वक्ता मौजूद प्रो. महेश रेनगतवार (नेशनल स्कूल आफ बिजनेस एंड मीडिया पुणे) ने स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर महिला उद्यमिता आदि विषयों के व्यावहारिक पहलुओं पर बहुत गहराई से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्टार्टअप कैसे किया जाए और उत्तर प्रदेश में किस क्षेत्र में स्टार्टअप एवं उद्यम विकास की संभावनाएं हैं इस पर भी डाटा के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया की संभावित क्षेत्रों में उद्यमिता हेतु अपने विचार प्रस्तुत करें। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को प्रोफेसर महेश की बातों को अनुग्रहित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में आईईसी की कोऑर्डिनेटर डॉ. पूनम वर्मा, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ. रश्मि अग्रवाल सहित डॉ. राजीव यादव, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. जय प्रकाश वर्मा, शोध छात्र विशाल तिवारी सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थिति रही।