Thursday , December 26 2024

नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में पीजी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम चरणों में है। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि समाजशास्त्र अर्थशास्त्र और प्राचीन भारतीय इतिहास में प्रवेश हेतु अभी कुछ स्थान रिक्त हैं। इसलिए विशेष परिस्थितियों में प्रवेश पोर्टल 14 से 20 सितम्बर तक खुला रहेगा। प्रवेश की अहर्ता रखने वाली छात्राएँ उक्त दिनांक तक सम्बंधित विषयों में आवेदन कर सकती हैं । अंतिम तिथि के पश्चात कोई प्रवेश सम्भव नहीं होगा।