Sunday , January 19 2025

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने ध्वजारोहण किया। समारोहिका प्रो. रश्मि बिश्नोई ने निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश को प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उप्र राज्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे गुणात्मक एवं संरचनात्मक अभिवृद्धि को रेखांकित किया।

प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु स्वयं को समर्पित करने वाले राष्ट्रवादियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रान्तिकारियों को स्मरण किया तथा छात्राओं को भविष्य में राष्ट्र के कल्याण हेतु कार्य करने लिए प्रेरित किया। क्योंकि राष्ट्र का उत्थान सर्वोच्च मानवीय कर्म है। प्रो. संजय कुमार बरनवाल ने अपने वक्तव्य में भारत की स्वतंत्रता को राज्य से राष्ट्र के निर्माण की यात्रा के रूप में चित्रित किया। प्रो. शरद कुमार वैश्य ने राष्ट्र के वैज्ञानिकों को याद करते हुये राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को सदैव स्मरण करने के लिये प्रेरित किया। डॉ. भास्कर शर्मा ने कहानी एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रेत कविता के माध्यम से छात्राओं को स्वतंत्रता का अर्थ समझाया तथा देश के कल्याण में अपने योगदान के लिये आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। “दिव्य देश के नौजवान जागते रहो”अद्भुत प्रयाण गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं में अनुष्का गुप्ता, अमीना सिद्दीकी, स्वाति चौरसिया, मानसी, मानसी राज वैष्णवी, माही बाजपेई, अनुभूति बिट्टू आदि ने अपने राष्ट्रभक्ति गीतों एवं नृत्य के माध्यम से भारत की विविधता में एकता के आदर्श को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रो. शरद कुमार वैश्य के संचालन में ‘‘पंच-प्रण’’ की शपथ ली गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो. शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, प्रो. विनीता लाल, प्रो. सारिका सरकार, डॉ. कंचन लता, डॉ. सविता सिंह, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. राजीव यादव, डॉ. जय प्रकाश वर्मा, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. पारुल मिश्रा, डॉ. श्तेता भारद्वाज, डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. ज्योति, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, डॉ. राहुल पटेल, ले. प्रतिमा शर्मा के अलावा अमित राजशील, सुशील वर्मा, राजेश, रुद्र प्रताप शर्मा सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।