Thursday , December 19 2024

महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ स्वतन्त्रता दिवस समारोह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.( डॉ.) सुमन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार द्वारा ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान का गायन एवं पूर्ण जोश के साथ भारत माता का जयघोष किया गया। इस अवसर पर समारोह प्रभारी डॉ. रश्मि यादव ने निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश का वाचन किया। विचार गोष्ठी में समस्त प्राध्यापकों और छात्राओं ने अपने-अपने अविस्मरणीय विचार प्रस्तुत किए। इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगा-रंग प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य ने छात्राओं को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और शैक्षणिक वातावरण में अपनी उच्च सोच, तर्क और लेखन क्षमताओं को विकसित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने तथा एक सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। वृक्षारोपण प्रभारी डा अंजू सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत काल के पंच प्रण की प्रतिज्ञा प्राचार्य ने सभी छात्राओं एवं प्रवक्ताओं को दिलाई।