Sunday , January 19 2025

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज़ में मनाया गया 77वां स्वतन्त्रता दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर संस्था के प्रबन्धक पंकज बोरा ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् परिसर स्थित हरनन्द हाॅल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशिका सलोनी बोरा, प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक, उपप्राचार्या डाॅ. ऋचा दुबे ने दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती, महात्मा गाँधी व स्व. डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में दीपिका अवस्थी द्वारा भाषण, दिव्यांशी मिश्रा, सुधा भार्गव, कशिश द्वारा नृत्य, सौम्या पटेल द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा हुए सर्वे के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य, एकांकी आदि की प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र संस्था की निदेशिका सलोनी बोरा, प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक, उपप्राचार्या डाॅ. ऋचा दुबे ने प्रदान किये। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सर्वाेच्च बलिदान करने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक समिति की सदस्य ज्योति पाल, दीपिका, डाॅ. प्राची अवस्थी, रश्मि पाण्डेय, डाॅ. अनुपमा त्रिपाठी, शिवानी शर्मा सहित अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शुक्ला, मनाली शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, रजिस्ट्रार, शिक्षेणत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।