लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन निरामया: न केवल चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने तक ही सीमित है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य देखभाल के उन महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी जोर देता है। जिन पर सामाजिक ध्यान देने की सख्त ज़रूरत है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, मिशन निरामया: पहल के हिस्से के रूप में रविवार को कॉलेज ऑफ नर्सिंग बाबा एजुकेशनल सोसाइटी में एक अभूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। आलोक कुमार (सचिव/रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी) एवं डॉ. अशोक कुमार बिशनोई (प्रोफेसर/डीन नर्सिंग फैकल्टी अटल बिहरी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी) एवं अन्य अतिथिगणों ने सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। इस सम्मेलन का उद्देश्य दर्द रहित प्रसव और जल जन्म के तौर-तरीकों के विषय में युवाओं की जानकारी बढ़ाना एवं प्राकृतिक प्रसव को बढ़ावा देने के साथ इसके संबंध में नवीनतम अध्ययनों, उभरते पैटर्न और इष्टतम दृष्टिकोण पर चर्चा करना एवं समाज को शिक्षित करना था। इसके अलावा, इस क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को पहचान कर उनका समाधान करने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। इस सम्मेलन में देश- विदेश से आए विशेषज्ञ सलाहकार एवं चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का आयोजन आरके वाजपेयी (निदेशक, कॉलेज ऑफ नर्सिंग बाबा एजुकेशनल सोसाइटी) एवं कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अर्चना चौहान जी की देखरेख में हुआ।