Tuesday , October 15 2024

AKTU : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत किया गया ध्वजारोहण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रविवार को ध्वजारोहण किया गया। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देश पर सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में संस्थान पर सुबह ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। इस मौके पर प्रोफेसर पाठक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी को अपने आवास पर झंडारोहण करना चाहिए। विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी ने अपने घरों पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह, लेखा अधिकारी सुशील कुमार वर्मा, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, शिवम गुप्ता, व्यवस्था अधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।