Saturday , July 27 2024

भाषा विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में “जलवायु परिवर्तन के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी” थीम संग राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग दिवस का आयोजन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से जलवायु परिवर्तन पर रिमोट सेंसिंग तकनीकी की उपयोगिता एवं महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग की शिक्षिका डॉ. चेतना शर्मा एवं प्रिया देवी ने किया।