Wednesday , January 22 2025

पता पूछने के बहाने रुके बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी महिला की चेन लूटी

त्रिवेणी नगर में नहीं थम रही चेन स्नेचिंग की घटनाएं, आज फिर एक महिला को बनाया शिकार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शहर के त्रिवेणी नगर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ घटनाएं पुलिस के संज्ञान में आती हैं तो तमाम ऐसी घटनाएं भी होती हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से बचते हैं। मंगलवार को त्रिवेणी नगर सेकंड की फेज-5 वाली गली में विनोद दीक्षित की पत्नी निर्मला दीक्षित घर के बाहर खड़ी हुई थीं। इस बीच मोटरसाइकिल से दो युवक आए और उन्होंने पता पूछने के बहाने गाड़ी रोकी। वह जब तक कुछ समझ पातीं दोनों युवक उनकी चेन छीन कर फरार हो गए। विनोद दीक्षित के पुत्र मयंक ने गल्ला मंडी पुलिस चौकी पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश कर रही है। 

आपको बता दें कि ब्राइटलैंड के पीछे त्रिवेणी नगर सेकंड में पहले भी कई चेन स्नेचिंग की वारदातें हो चुकी हैं। पहले इस क्षेत्र में पुलिस विकेट लगी रहती थी जिस कारण वारदातें नहीं होती थीं, लेकिन विगत कुछ महीनों से यह पिके हटा ली गई है, जिसके बाद लगातार घटनाएं बढ़ी हैं। विनोद दीक्षित के पुत्र मयंक ने बताया कि उनकी मां गेट पर खड़ी थी, इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पता पूछने के बहाने उनके पास आए। वह जब तक कुछ बता पातीं, तब तक बदमाशों ने उनके गले से झपट्टा मारकर चेन खींच ली। चेन की कीमत लगभग  ₹40000 बताई गई है। मयंक ने पुलिस के सहयोग से आसपास कैमरों में लुटेरों की शिनाख्त करने की कोशिश की, जिसमें पीछे की ओर से उनकी तस्वीरें मिल गई हैं। हालांकि बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी में दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार बढ़ती इस तरह की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा व्याप्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पुलिस पिकेट स्थाई तौर पर लगाने की अपील की है।