Saturday , November 23 2024

माई मेंटोर : फैशन और डिज़ाइन के छात्रों का होगा कौशल विकास, कार्यशाला 29 जुलाई को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता। कला, डिज़ाइन, फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के कौशल विकास के लिए माई मेंटोर कार्यशाला का आयोजन करेगा। यह कार्यशाला 29 जुलाई को लखनऊ स्थित हयात होटल में आयोजित होगी और इसमें इंस्टीट्यूटो मारांगोनी के सहयोग से फैशन और डिज़ाइन के छात्रों से संवाद करने के लिए मिलान और लंदन के विशेषज्ञ आएंगे। जोकि फैशन और डिज़ाइन पाठ्यक्रमों से जुड़े विभिन्न कैरियर के बारे में छात्रों से बात करेंगे एवं उनके बीच जागरूकता पैदा करेंगे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए माई मेंटोर के को-फाउन्डर अनूप अग्रवाल ने बताया कि फैशन और डिजाइन का क्षेत्र एक उभरती संभावनाओं का क्षेत्र है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि हमारे शहर के छात्रों को फैशन में अपने करियर बनाने के लिए और बेहतरीन अवसर मिलें। इसी संदर्भ में माई मेंटोर और मिलान के इंस्टीट्यूटो मारांगोनी इस कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से भारतीय छात्रों का सीधा संवाद फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में विश्व विख्यात लंदन और मिलान के विशेषज्ञों से होगा।

कार्यशाला के बारे में बात करते हुए माई मेंटोर से जया अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में 17-22 वर्ष की आयु सीमा के छात्र भाग ले सकते हैं और इसका पंजीकरण पूरी तरह से नि:शुल्क है। यह कार्यक्रम होटल हयात में सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इसमें लखनऊ शहर के 100 से अधिक होनहार युवा प्रतिभाओं के भाग लेने की उम्मीद है।