Saturday , July 27 2024

आरईसी ने द एमएसजी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत सरकार के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरईसी लिमिटेड द्वारा मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन (द एमएसजी फाउंडेशन) के सहयोग से बादशाहनगर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 170 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। विभिन्न बीमारियों से जुड़े जोखिम कारकों को कम करने के लिए पूरे शरीर की व्यापक जांच की गई। शिविर के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में रक्त शर्करा के स्तर की जांच, मुफ्त चिकित्सा परामर्श और बुखार, फ्लू, खांसी, दृष्टि समस्याओं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और विटामिन की कमी के लिए मुफ्त एलोपैथिक दवाएं प्रदान करना शामिल था। इसके अलावा, सभी रोगियों को सैनिटरी नैपकिन, कीटाणुनाशक, मास्क और साबुन जैसी स्वच्छता संबंधी वस्तुएं निःशुल्क वितरित की गईं।

आरईसी की टीम में एमए अली (महाप्रबंधक) राजेंद्र प्रसाद (सहायक अधिकारी), मिथिलेश कुमार सिंह (वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता), धर्मपाल मौर्य (परियोजना अभियन्ता) एवं रोहित यादव (परियोजना अभियन्ता) और मेडिकल टीम में डॉ. मोबशशिर खान (डायरेक्टर रिलीफ हॉस्पिटल), डॉ. मनीष कुमार मौर्य, डॉ. सना फातिमा, डॉ. सोनाली चांद, डॉ. सदमा मजीद, डॉ. सुमैया अखलाक, डॉ. ओबैदु रहमान, डॉ. सफवान, डॉ. आसिफ शामिल थे। इस मौक़े पर द एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक, शुजा अब्बास, यशस्वी खरे, ममता निषाद, इमरान अली, औसाफ हुसैन, अतहर अब्बास सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।