Sunday , September 8 2024

AKTU : रोपित किये फलदार व छायादार पौधे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में तमाम तरह के फलदार पौधों को रोपित करने के साथ ही उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया गया। शुभारंभ कुलसचिव जीपी सिंह ने आम, पलाष आदि कई पौधों को लगाकर किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर नीम, चीकू, आम, बैर, नाशपत्ती, जामुन, अमरूद, चीकू, लीची, शरीफा सहित अन्य फलदार पौधे लगाये गये। कुलसचिव जीपी सिंह ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए जरूरी है कि हम पेड़ पौधों को बचाएं। हर व्यक्ति को पेड़ बचाने का संकल्प लेना होगा, क्योंकि पेड़ों से ही जीवन है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या कंक्रीट का जंगल छोड़ कर जाएंगे। इसलिए जितना हो सके उतनी संख्या में पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। जितने अधिक पेड़ हमारे आस-पास रहेंगे उतनी स्वच्छ हवा हमें मिलेगी। इस मौके पर उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह, अवर अभियंता आशीष मिश्र सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया।