Friday , November 15 2024

एसआर ग्रुप में मनाया गया ब्रॉडकास्टिंग दिवस

लखनऊ (टेलिस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को ब्रॉडकास्टिंग दिवस में हेड ऑफ डिपार्टमेंट वीर सिंह की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने विश्व ब्रॉडकास्टिंग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसआर ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. डीपी सिंह उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य पर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने चित्रों के माध्यम से ब्रॉडकास्टिंग का इतिहास एवं वर्तमान आधुनिक समय में उनके महत्व के बारे में परिलक्षित किया। यह भी बताया कि ब्रॉडकास्टिंग से पूरे विश्व को क्या-क्या फायदे होते रहे हैं और ब्रॉडकास्टिंग रेडियो से वेव्स दूरगामी अंतरिक्ष के लक्ष्य के चित्रण में भी मदद मिली है। भारत भी ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से चंद्रयान 3 के संपर्क में है और लगातार संचार कर रहा है।

संस्थान के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने छात्रों को विश्व में होने वाली सभी घटनाओं पर ध्यान देने और नवीन संस्करण तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग में आकांक्षा सिंह प्रथम, श्रिष्टि वाधवा द्वितीय, हिमांशु राजक तृतीय एवं इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में विशाल गुप्ता प्रथम, शिप्रा द्वितीय और हिमांशु शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।