Friday , January 10 2025

नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित


लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में स्नातक में प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इस तिथि के पश्चात आवेदन करना सम्भव नहीं होगा। बीए, बी.काम. व बीएससी की प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में होगी। प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र (हाल टिकट) 15 जुलाई से ही डाउनलोड किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये महाविद्यालय की वेबसाइट nscbonline.in देखते रहें। उक्त जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने दी।