मीरजापुर। भारतीय लोकतंत्र एवं समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है। यह बातें यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन (उपजा), मीरजापुर की ओर से नगर के बालूघाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुस्तकालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपजिलाधिकारी (न्यायिक) विजय नारायण सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का काम अखबारों के लिए समाचारों का एकत्रीकरण करना और लोगों को जागरूक करना है। देश और समाज किस स्थिति में जा रहा है इसकी जानकारी मीडिया देता है। उन्होंने कहा कि सूचनाओं की प्रस्तुति, भ्रष्टाचार को उजागर करना और समाज का सही चित्र प्रस्तुत करने के लिए मीडिया का सशक्त होना जरूरी है। मीडिया के लोग निर्भीक होकर कार्य करें जिससे समाज और लोकतंत्र विकास की ओर अग्रसर हो।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त/ संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 ब्रह्मानंद शुक्ल ने कहा कि मीडिया का काम सतयुग से शुरू हुआ जो आज तक जारी है। आदि देवता नारद जी देवलोक से अन्य लोक तक की सारी खबरें एक दूसरे तक पहुंचाते थे। कार्यक्रम अध्यक्ष/ उपजा जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता एक चुनौती है। इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए समाज के सभी तीनों अंगों के साथ ही समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, संगठन मंत्री उमेश केशरी, मंत्री राजकुमार सिंह (शेरवां), कोषाध्यक्ष मो0 हदीश, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार सिंह, कविंद्र साहू एवं रविंद्र द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष चुनार जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सदर अध्यक्ष अभय कुमार त्रिपाठी, मड़िहान अध्यक्ष संत कुमार, गोपीनाथ मिश्रा, राम प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, उत्कर्ष मिश्रा, अनिल मिश्रा, रतन पांडेय, बसंत लाल श्रीवास्तव, बी0 नाथ, राजकुमार (अहरौरा), कौशलपति सिंह, मनोज पटेल, अनिल कुमार, मनीष रंजन, जय प्रकाश मौर्य, राजकुमार सिंह (अदलहाट) आदि संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं संचालन जिला महासचिव शंकर शर्मा (शिवा) ने किया।