Monday , September 9 2024

हसनगंज पुलिस ने बरामद किया 10 मोबाइल फोन, तीन गिरफ्तार

लखनऊ। महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे अपराध की रोकथाम व पंजीकृत अभियोगो में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हसनगंज पुलिस ने स्नैचिंग, चोरी की 10 अदद मोबाइल फोन एन्ड्राएड बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ताहिर पुत्र मो. असलम (निवासी मोहल्ला रूपपुर खदरा बड़ी पकरिया), मो. जाति पुत्र शमशेर अली (निवासी मोहल्ला खझा निकट बड़ी पकरिया), मो. फहाद खान पुत्र मो. जावेद (निवासी मोहल्ला खरा बड़ी पकरिया) को 10 मोबाइल एन्ड्राएड फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।