लखनऊ। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के तहत भारत, आजादी के 75 वर्ष में भारतीय संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में अमृत काल के युग में भारत @2047 की एक दृष्टि, पर पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी। इस संदर्भ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र संगठन, 01 अप्रैल से 31 मई 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद-भारत@ 2047 कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसके तहत जनपद स्तर पर ऐसे रजिस्टर्ड स्वयं सेवी संगठनों का चयन किया जाना है, जिन्हें समुदाय में कार्यक्रम आयोजित करते रहने का अनुभव हैं। वे नेहरू युवा केन्द्र संगठन के साथ मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा की गई कल्पना पंच प्रण को साकार करने हेतु युवाओं के बीच संवाद स्थापित कर सकें। यह कार्यक्रम जनपद के किसी प्रतिष्ठित सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ पंच प्रण पर युवाओं से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में न्यूनतम 500 प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। इसके लिए नेहरू युवा केंद्र की ओर से चयनित संगठन को ₹20000 धनराशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने उक्त कार्यक्रम हेतु रजिस्टर्ड स्वयंसेवी संगठनों से आवेदन आमंत्रित किया हैं। संगठन,गैर राजनीतिक व गैर पक्षपातपूर्ण होने चाहिए। इच्छुक स्वयंसेवी संगठन जिला कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र से निर्धारित आवेदन पत्र 29 मार्च तक प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए विकास कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, 2/238 विराट खंड, गोमती नगर, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं।