Friday , January 23 2026

तमिलनाडु की जनता बदलाव चाहती है, भाजपा नेतृत्व की सरकार चाहती है – प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु की जनता बदलाव चाहती है और यहां के लोग द्रमुक के कुशासन से आज़ादी चाहते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की मांग कर रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु के मदुरंथकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने द्रमुक को दो बार स्पष्ट जनादेश दिया और उन्होंने लोगों का विश्वास तोड़ा है।पार्टी पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि द्रमुक में आगे बढ़ने के अवसर सीमित हैं। अक्सर वंशवाद से जुड़े लोगों को फायदा होता है। यहा व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला है और भ्रष्ट प्रथाओं से वंशवाद से जुड़े लोगों का फायदा हो रहा है।उन्होंने कहा कि द्रमुक ने कई वादे किए। उनमें से किसी को भी पूरा करने में पार्टी विफल रही। इस कारण लोग अब द्रमुक सरकार को ‘सीएमसी सरकार’ कहते हैं। भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध को बढ़ावा देते वाली सरकार। तमिलनाडु के लोगों ने द्रमुक को खारिज करने का फैसला किया है।वहीं राजग तमिलनाडु में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजग फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल उपकरणों के निर्माण को बढ़ावा देकर राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बदल देगा, जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।प्रधानमंत्री ने अपने उदबोधन में जल्लीकट्टू का विषय उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और द्रमुक सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाकर लोगों की परंपराओं का अनादर किया है। इसके विपरीत राजग सरकार ने जल्लीकट्टू के अभ्यास के लिए एक कानूनी रास्ता बनाकर तमिलनाडु की विरासत का सम्मान किया। राजग सरकार आपके साथ खड़ी है।विकसित भारत के निर्माण में युवाओं और नारी शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए भाजपा नेता ने तमिलनाडु में दोनों के संबंध में सरकार के विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग और ड्रग माफिया हमारे युवाओं को खतरे में डाल रहे हैं। माएं अपने बच्चों को लेकर बहुत चिंतित हैं, और माता-पिता अपने बच्चों की ज़िंदगी बर्बाद होते देख रहे हैं। ड्रग माफिया खास तौर पर स्कूलों और कॉलेजों को निशाना बना रहा है, जिससे संकट और बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र की राजग सरकार तमिलननाडु के किसानों और मछुआरों के उत्पाद वैश्विक बाजाप तक पहुंचाना चाहती है। सरकार छोटे किसानों और मछुआरों को कोऑपरेटिव से जोड़ने का काम कर रही है, जिसमें फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) को बढ़ावा देने पर खास ज़ोर दिया जा रहा है। तमिलनाडु में फूड प्रोसेसिंग की काफी संभावना है।उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने डिवोल्यूशन के ज़रिए तमिलनाडु को 3 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। यह रकम केंद्र में गठबंधन सरकार के समय दिए गए पैसे से तीन गुना ज़्यादा है। पिछले 11 सालों में ही तमिलनाडु में गरीबों के कल्याण के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।