लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार द्वारा 5 दिवसीय बैंकिंग लागू न करने के विरोध में स्टेट बैंक, मुख्य शाखा से विशाल रैली निकाल कर सभा की। फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बैंककर्मियों ने इसके लिए कई प्रदर्शन व धरना किए तथा ट्विटर अभियान चलाया। लेकिन केंद्र सरकार हमारी इस एक मात्र मांग को भी मानने को तैयार नहीं है।

सभा में कॉमरेड लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक, एलआईसी, सेबी, नाबार्ड, राज्य सरकार, एनपीसीआई, सीवीसी, डीएफएस आदि कार्यालय जब पांच दिवसीय हो सकते हैं तो बैंक क्यों नहीं। एसके संगतानी ने कहा कि अपनी मांग के समर्थन में हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार है।
सभा को कॉम. आरएन शुक्ला, संदीप सिंह, एसडी मिश्रा, ललित श्रीवास्तव, प्रभाकर अवस्थी, राकेश पाण्डेय, विभाकर कुशवाहा, बीडी पांडेय, वीके माथुर, मनीष कांत, विशाखा वर्मा, स्वाति सिंह, वीके सेंगर, शकील अहमद, तारकेश्वर चौहान, आकाश शर्मा आदि बैंक नेताओं ने कहा कि बैंक कर्मियों पर काम के दबाव के चलते पांच दिवसीय बैंकिंग शीघ्र लागू होनी चाहिए।

इनके अतिरिक्त आशुतोष वर्मा, अभिषेक तिवारी, करुणेश शुक्ला, एमजेड हसन, आरबी सिंह, आनंद सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, अवधेश सिंह ने केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि सरकार 27 जनवरी की एक दिवसीय हड़ताल से भी नहीं चेती तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
अनिल तिवारी (मीडिया प्रभारी) ने बताया कि 27 जनवरी को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल के दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों द्वारा इंडियन बैंक, हजरतगंज में 12 बजे सभा एवं विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal